जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि जिला की सीमा से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यीय मार्गों एवं अन्य स्थानीय सड़कों पर सड़क सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए सभी जिम्मेवार एजेंसियां आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करें।