ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रील बनाने के जुनून में एक युवक टिंकू, निवासी आरोन, ने ऐसा नाटक रचा कि लोग उसे लाश समझ बैठे। युवक पानी में तैरता हुआ नजर आया, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दी।