नाहली गांव में घर पर सोए हुए अधेड़ को जहरीले जानवर ने कान पर काट लिया, गुरुवार दोपहर 3:30 बजे अरथुना थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि 56 वर्षीय गौतमलाल पुत्र कचरा निवासी नाहली के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।