गोहद चोराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौंधा रोड पर गुरुवार को रात लगभग 9 बजे मुखबिर की सूचना पर डस्टर कार नंबर एमपी 06 सीए 5165 को पकडा।तलाशी के दौरान डस्टर कार के अंदर 14 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्त में लिया। पुलिस शराब ले जाने के बारे में पूछताछ कर रही है।