बाहर जाने का झंझट खत्म, अब भवनाथपुर में होगा जबड़े का इलाज भवनाथपुर। भवनाथपुर बाजार के कर्पूरी चौक के समीप दंत वाटिका क्लिनिक में शनिवार को डां पंकज पाठक और उनकी टीम के द्वारा चपरी गांव निवासी कमलेश अगरीया का जबड़े का सफल आॅपरेशन किया। जबड़ा जख्मी होने से मरीज को पिछले दो सप्ताह से बोलने और खाने में दिक्कत हो रहा था।मरीज के परिजनों ने बताया की उनका भाई कमल