फतेहपुर जनपद के औंग थाना कस्बे के समीप खदरा रोड मे सोमवार व मंगलवार की मध्य रात करीब 12:00 बजे दो बाइकों में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक में सवार सत्येंद्र उम्र 45 वर्ष उनका 12 वर्षीय पुत्र यश तथा पत्नी विमला देवी उम्र 35 वर्ष घायल हुई। जबकि दूसरी बाइक में सवार शिवा उम्र 18 वर्ष तथा शैलेंद्र उम्र 23 वर्ष घायल हुए। सभी को सीएचसी से रेफर किया गया