शिवरामपुर के लैना बाबा के पास आज शनिवार की सुबह 10 बजे बाइक सवार श्रद्धालु केवल निवासी जिला बांदा घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि केवल अमावस्या मेले में चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहा था, तभी बाइक के सामने आए व्यक्ति को बचाने के चलते यह हादसा हो गया। वहीं केवल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है।