महाराजपुर के गौशाला गांव की रहने वाली विनीता निषाद ने एक घायल हिरण की जान बचाई।विनीता अपने मायके में रहती हैं।4 महीने पहले उन्हें एक हिरण मिला था जिसे कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया था।विनीता ने तुरंत हिरण को कुत्तों से बचाया और अपने घर ले आईं।विनीता ने शुक्रवार शाम 6बजे बताया घायल हिरण का पूर्ण रूप से इलाज कराने के बाद वन विभाग को सौंप दिया गया।