शनिवार को 1 बजे पहुंचे कलेक्ट्रेट में 24 अगस्त को युवक की हत्या मामले में परिजन डीएम एसपी को आवेदन देकर गुहा लगाया। साथ में गए पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र हरभजन सिंह यादव का 24 अगस्त को हत्या कर सड़क किनारे पेड़ में शव को लटका दिया गया था। तब से इस मामले में परिवार को न्याय नहीं मिला है।