लखीमपुर शहर में आज शुक्रवार को बारह वफात का त्यौहार बड़े ही हरख-उल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से ही गोटिया बाग में जुटी भीड़ ने नारे-तकबीर के साथ जुलूस की शुरुआत की, जो हाथीपुर कोठार होते हुए मेला मैदान, इमली चौराहा और शहर की विभिन्न सड़कों से निकाला गया। धार्मिक जोश और उमंग से सराबोर लोगों की टोलियां डोल-ताशे और जुलूस की रौनक रही है।