फुलियाकलां कस्बे में बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर पशुओं के लिए रखे जलपात्रों की टीम भगत सिंह आर्मी द्वारा गुरुवार को विशेष साफ सफाई की गई। शाम करीब 7 बजे से 8.30 बजे तक टीम के सदस्यों ने सभी जलपात्रों की साफ सफाई कर उसमें शुद्ध जल भरा। टीम भगत सिंह आर्मी के उपाध्यक्ष हर्षित तोषनीवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते कस्बे में जगह-जगह पर जल पात्र रखवाए गए।