दरभंगा के अंतिम राजा महाराज अधिराज सर कामेश्वर सिंह की सबसे छोटी पत्नी महारानी अधिरानी काम सुंदरी जी की तबियत बिगड़ी गई। जिनका इलाज निजी अस्पताल में पिछले चार दिनों से चल रहा है। दरभंगा राजघराने के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह पहुचे अस्पताल, अपनी दादी का हाल समाचार जानने के लिए पहुंचे। यह जानकारी बुधवार की शाम 5.30 बजे दी गई।