अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। गांव एक बीएसएम में भी घग्घर नदी का पानी का स्तर बढ़ गया है। ग्रामीणों ने आज मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया कि घग्घर नदी का पानी बांध के लेवल तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि अगर पानी और बढ़ता है तो पानी बांध के ऊपर आ सकता है। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क और मुस्तैद है।