बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जगह-जगह बने गड्ढों से आए दिन हादसे होने का खतरा बना हुआ है। इसी समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को करीब दोपहर 1:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार बागपत के समाजसेवी सुभाष कश्यप ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि हाईवे की खस्ता हालत के कारण वाहनों को चलने में काफी परेशानी हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।