तेतरहट बाजार स्थित एक दुकान में शनिवार रात 10 बजे टोटो वाहन अनियंत्रित हो जा घूंसा। जिससे पूरा दुकान भरभराकर धराशायी हो गया।स्थानीय दीपक ने जानकारी दी कि टोटो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खपरैल का दुकान में जा घूंसा, जिससे पूरा दुकान टोटो वाहन पर गिर पड़ा। वहीं टोटो चालक तथा दुकानदार उसके नीचे आ गया।जिसे स्थानीय लोगों ने मलवे से बाहर निकाला।