पचपदरा बजरी माफिया- बेखौफ नही है पुलिस का डर मुलजी की ढ़ाणी से लगाकर मोरड़ा हाईवे तक चलते डम्पर से सड़क के बीचो-बीच बजरी से भेरे डम्पर खाली कर वहा से हुए फरार पुलिस को पीछे आता देख सड़क पर चलते ट्रेलर से बजरी खाली कर भागे बजरी माफिया, हाइवे पर जगह-जगह बिखरी बजरी से रात्रि मे हादसा होने का रहता है डर