लालसोट में तहसीलदार व वकीलों में हुए विवाद को लेकर मंडावर तहसीलदार द्वारा कार्य बहिष्कार से कामकाज बंद रहा और अपने कार्यों को लेकर पहुंचे आम लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयरवाल ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताया कि लालसोट में तहसीलदार के संग हुई मारपीट को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया है।इधर कर्मचारियों ने कार्यालय में बैठकर बकाया काम निपटाया।