गजनेर थाना क्षेत्र के तिलौची गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का नाम हरीश चंद्र पुत्र कालीचरण उम्र करीब 25 वर्ष है।