छोटी साड़ी पुलिस ने 3 साल से फरार चलरहे कुख्यात अपराधी चिमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने की कार्रवाई। पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को करणपुर खुर्द में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो से 46 कटो में 830 पॉइंट 500 किलोग्राम अवैध डोरा चूरा जप्त किया था।