हनुमान नगर नई बस्ती में कुलदीप विश्वकर्मा व एक अन्य कर्मचारी सफाई करते समय मोहल्ले वालों को गाली-गलौज कर रहा था । मोहल्ले के ददोली साकेत ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो कुलदीप वी उसके साथी ने मारपीट कर दी । बचाने आए पुत्र अभिमन्यु साकेत को पीट दिया । शुक्रवार की शाम 0630 बजे पीड़ित ददोली साकेत कोलगवां थाना पहुंचा और घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।