बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ पर में आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है बरसात के समय अधूरी बनी हुई टंकी के आसपास रोड और छड़ निकले हुए हैं साथ में गड्ढा भी है कोई भी सुरक्षा बैरिकेट्स नहीं लगाया है बच्चों के लिए खतराहै