चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय संहित आसपास के क्षेत्र में इस साल अतिवृष्टि के चलते हाल बेहाल है। शनिवार को दोपहर 4:00 बजे तक कलवा नदी के समीप नाहरी पुलिया टूटने से आवागमन बंद पड़ा हुआ है। जिससे प्रभावित पाव डेरा, शेरसिंहपुरा, जगमोड़ा, नाहरी, झंड कुद आदि गांव का रास्ता कटा हुआ ।है जहां गलवा नदी का पानी घुसने एवं बाढ़ आने से कहीं मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।