हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव झांम्भर में काले रंग के जहरीले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी। परिजन महिला व सांप को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर टाउन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सांप को देखकर डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया था। सांप को डब्बे में बंद कर अस्पताल लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।