शुक्रवार को करीब 5 बजे नर्मदापुरम में निज निवास पर राज्यसभा सांसद ने पारंपरिक तरीके से करवा चौथ की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार व क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं के साथ इस पर्व की महत्ता पर चर्चा की। करवा चौथ का यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और अखंड सौभाग्य का प्रतीक है, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती है।