शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे डीएम अरविंद कुमार चौहान और एसपी रामसेवक गौतम थाना समाधान दिवस के अवसर पर बाबरी थाने पर पहुंचे। डीएम-एसपी ने थाने पर बैठकर क्षेत्र के लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। इस दौरान पुलिस, राजस्व, कृषि व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शिकायतें मुख्य तौर पर सामने आई। अधिकारियों ने संबंधित अफसरों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।