बौसी के गांधी चौक समीप शनिवार शाम करीब 7:00 बजे एक स्वर्ण व्यापारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नवीन भुवानिया के रूप में हुई है। शिव ज्वैलर्स दुकान में घुसकर चार अपराधियों ने नवीन भुवानिया पर गोलीबारी की, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।