वही ग्रामीणों के अनुसार, अरविंद कुमार (35 वर्ष) पुत्र रामजन्म शुक्रवार की देर शाम लगभग 5:30 बजे मछली मारने वाली छीप लेकर गांव के ही एक पोखर पर गए थे। जब वह अंधेरा होने तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पोखर के किनारे उनकी छीप पड़ी मिली, जिसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए।