नागौर के चाऊ गांव में बारिश के बीच सोमवार को एक 40 साल पुराना पंप हाउस ढह गया। इस पंप हाउस से आसपास के क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती थी। सरपंच सुरेश चरण ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि बारिश के बीच पंप हाउस ढह गया। इस दौरान गनिमत रही की अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।