करौली जिले और सरमथुरा के डांग इलाके में हो रही बरसात के कारण धौलपुर जिले के प्रमुख पार्वती बांध में लगातार पानी आ रहा है। जिससे बांध का जलस्तर बढ़ गया है। जिसे लेकर आज रविवार सुबह 7 बजे एक बार फिर से पार्वती बांध के 4 गेट 2-2 फीट खोलकर पार्वती नदी में पानी छोड़ा गया है। जिससे पार्वती नदी में उफान आ गया है। सोमवार सुबह तक उटँगन नदी में भी उफान आने की आशंका है।