चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 स्थित ठेरवापार के निकट मंगलवार की देर शाम को एक वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान ठेरवापार निवासी 65 वर्षीय उत्तन मियां के रूप में हुई है। घटना सड़क पार करने के दौरान हुई। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने ठेरवापार के निकट एनएच 107 पर शव को