टिहरी जनपद के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना थत्यूड़ की पुलिस ने 1 किलो 560 ग्राम अवैध चरस के परिवहन करते समय मोटरसाइकिल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभ्युक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त उत्तरकाशी जनपद पिलंग भटवाड़ी के रहने वाले हैं।