राधास्वामी संगठन के बनखांजो स्थित प्रदेश कार्यालय में बुधवार को शाम 5 बजे कन्यादान योजना के तहत बेंगाबाद के डोमापहरी निवासी एक लाभुक को विवाह सामग्री प्रदान की गई।बताया गया कि गोलगो पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा बेंगाबाद के डोमापहरी जगदीश वर्मा को उनकी भगिनी सीमा कुमारी के विवाह अवसर पर सहयोग प्रदान किया गया।