7 सितंबर रविवार 1 बजे पु0का0 से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जा0दे0 मनोज पांडे के नेतृत्व में अ0उ0नि0 महावीर सिंह व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सुवालेख बाजार स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने वाले ढाबा संचालक देवेंद्र सिंह ज्याला निवासी भद्रिका रसेपाटा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना जा0दे0 में धारा 21/60 के तहत मामला दर्ज किया।