सुजानगढ़। सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने की जमीन को लेकर रेलवे जल्द ही बाउंड्री निर्माण की कार्रवाई शुरू कर सकता है। रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपर्क कर जमीन हैंडओवर की मांग की है। रेलवे का कहना है कि स्टेशन के सामने पुराने बस स्टैंड से लेकर आगे तक लगभग 350 मीटर लंबी और 3.5 मीटर चौड़ी रोड उनकी संपति में आती है।