टोडाभीम के कस्बे गुढाचंद्र जी में रविवार दोपहर 12:00 बजे गुढ़ाचंद्रजी सीएचसी प्रभारी का डेपुटेशन करने के विरोध में दर्जनों महिला पुरुषो व ग्रामीणों के द्वारा करौली CMHO पुतला फूंक कर नारेबाजी की है।कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण बताया है ग्रामीणों ने तीन दिवस में डेपुटेशन रद्द कर सीएससी प्रभारी को पु:न गुढ़ाचंद्रजी नहीं लगाने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है।