डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता व उसकी पुत्री की वज्रपात से दर्दनाक मौत हो बुधवार को 2 बजे गई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बासुदेव साव पिता नारायण साव व उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि उक्त घटना बुधवार के अपराह्न करीब 4 बजे की है।