जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला के किसान बंधुओं से अपील की है कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ-2025 की अधिसूचित फसलें, अगहनी धान एवं भदई मक्का को बीमित कराने का सुनहरा अवसर आपके लिए अभी उपलब्ध है। आप मात्र एक रुपये का टोकन प्रीमियम जमा करके अपनी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, असामान्य वर्षा, सूखा, कीट एवं रोग आदि सुरक्षित रख सकते हैं।