अलीगढ़ में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल, बन्नादेवी थाना इलाके के आजाद नगर कॉलोनी ITI रोड निवासी करीब 72 वर्षीय नन्हे खाँ के पेट में तेज दर्द हुआ तो बुजुर्ग ने एंबुलेंस के लिए सरकारी नंबर मिलाया। लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो 112 कंट्रोल रूम पर फोन कर बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी। मौके पर जब PRV - 0730 नंबर की पुलिस पहुँची।