खमेरा जैन में मंदिर के पास दिन दहाड़े बाइक चोरी होने का मामला सामने आया हे। बुधवार शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार अविनाश कराडिया सुबह मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान बाहर बाईक ख़डी मंदिर मे दर्शन करने के दौरान, अज्ञात युवक उनकी बाईक लेकर फरार हो गया। बाईक चोरी कि यह वारदात बाहर लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। पुलिस मामले कि जांच मे जुटी हुई हे।