25 मई 2025 को आवेदक जयराम यादव निवासी हरणगांव ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 30,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्यम से गुरुवार शाम 6 बजे आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 30,000/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।