छतरपुर का शिवकुमार गुप्ता चोकर बेचकर वापस जाते समय 2 अगस्त को सतना के लोटस सिटी के पास वाहन खराब होने पर वाहन मे ही सो गया । देर रात 2 बाइक आए 6 बदमाश ने कट्टे की नोक पर 1000 नकद 5620 फोन पे से लेकर भाग गए । पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 बंदमशो को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार है । गुरुवार दोपहर 1 बजे पुलिस आरोपियों को पेश करने कोर्ट रवाना हो गई है ।