मुजफ्फरपुर के रामबाग स्थित सीएसपी सेंटर पर लगभग 25 लोगों ने हमला कर संचालक सहितचार को मारकर घायल किया घायल सीएसपी संचालक संजय शुक्ला ने बताया कि मोहल्ले के चंदन कुमार विवेक सहित 25 लोगों ने सीएसपी सेंटर में घुसकर हमला किया मुझे और मेरे एक लड़का और दो लड़की को मार कर घायल किया रुपए लूटने के नियत से आए थे मोहल्ला वाले के जुट जाने से बच गया