पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव शास्त्री नगर मार्ग पुलिया के पास जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से मार्ग पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है। यही नहीं, पानी धीरे-धीरे गांव के अंदर तक घुसने लगता है, जिससे लोगों के घरों और खेतों पर भी खतरा मंडरा रहा है।