19 दिन के बाद भी भोनावास के लापता जवान का नहीं लगा सुराग जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात है,इस दौरान जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को उत्तराखंड के धारली में बादल फटने के बाद से भौनावास का लाल लापता है जिसकी वापसी की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण जनता आतुर है लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।