भाजपा के पगारा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव सानू ने शराब के अवैध परिवहन और विक्रय को लेकर कार्रवाई की मांग कर बडकुही पुलिस चौकी में 22 घंटे धरना दिया। पुलिस के अश्वासन पर धरना खत्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो से 158 लीटर शराब कर तीन आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 दो के तहत कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायालय ने गुरुवार को5 बजे जेल भेजा।