जानकारी बुधवार दोपहर 3 बजे मिली झाँसी निवासी कनिष्क भार्गव कोटा जा रहे थे जब कस्बाथाना हाईवे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में कनिष्क गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए बारां रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।