बुधवार को करीब डेढ बजे डीएम अस्मिता लाल के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार बागपत राघवेंद्र पांडे टीम के साथ कस्बा टटीरी पहुंचे। उन्होंने मेरठ-बागपत-सोनीपत हाइवे, सूरजपुर महनवा पुलिया और कस्बा टटीरी स्थित नालों की सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार बागपत राघवेंद्र पांडे नगरवासियों से नालों की सफाई के बारे पूछा। उन्होंने सफाई न होने बताया।