मनोहर थाना के हरनावदा रोड स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपभोक्ता समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।जहां उपभोक्ता अपनी विद्युत बिल संबंधी ,वीसीआर संबंधी, पीडीसी, रेगुलर त्रुटि पूर्ण बिलों, वह अन्य समस्याओं का नियम अनुसार तत्काल निवारण करवा सकेंगे।