शनिवार की दोपहर करीब दो बजे मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज स्थित बीएन कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एमएसए पब्लिक स्कूल की बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, टिओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।