कान्हा टाइगर रिजर्व का मुक्की जोन इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार है। मंगलवार को सुबह सफारी के लिए पहुंचे टूरिस्ट्स को एक रोमांचक नजारा देखने मिला, जब बाघ-बाघिन आमने-सामने से दो पैरों पर खड़े हो गए। वहीं वीडियो बना रहे लोगों के कैमरों में ये दृश्य रिकॉर्ड हो गई।दरअसल जब टूरिस्ट वन विभाग की कार से बाघ के मूवमेंट वाले इलाके में सफारी कर रहे थे।